Sunday, March 17, 2019

तुम्हारे जाने के बाद



हमारे खेत बंजर हैं
गावं के दर्जनों खेतों के बीच।
उनमें अब हल नहीं चलते,
उनमें नहीं रेंगती बैलों की जोड़ियां।

जबकि
जन्में थे कितने ही बैल हमारी गोठ में।
वो गायें भी आज नहीं रही,
जिनके बच्चे हुआ करते थे बैल।
 
गोठ में आज सन्नाटा है
सुनी जा सकती है वहाँ केवल
मकड़ियों की पदचाप और
दीमकों की सरसराहट।

और माँ !
यह सब हुआ है
तुम्हारे गुजर जाने के बाद। 

 


2 comments:

  1. रावत जी दुखती रग छेड़ दी आपने।

    ReplyDelete
  2. Bilkul sahi Khankriyal jee. Lekin yah ham sabka dukh hai jiska koi samadhan nahi dikh raha.

    ReplyDelete