टिहरी जलमग्न होने से पहले ही टिहरी वासियों के लिए एक नया शहर बसाया गया- नई टिहरी। टिहरी नगरवासी तब पीने के पानी के लिए बर्तन उठाकर तीन धारा और सिमलासू रोड पर भादो की मगरी तक जाते थे
पर अब भी पानी के लिए नई टिहरी के लोगों की दौड़ उसी प्रकार जारी है, ढाईजर, छमुण्ड और बुडोगी की ओर। और सबसे अधिक संख्या छमुण्ड का पानी पीने वालों की है।
No comments:
Post a Comment