Friday, September 24, 2021

होगा तेल मंहगा, हमें क्या !

टिहरी जलमग्न होने से पहले ही टिहरी वासियों के लिए एक नया शहर बसाया गया- नई टिहरी। टिहरी नगरवासी तब पीने के पानी के लिए बर्तन उठाकर तीन धारा और सिमलासू रोड पर भादो की मगरी तक जाते थे 
 
पर अब भी पानी के लिए नई टिहरी के लोगों की दौड़ उसी प्रकार जारी है, ढाईजर, छमुण्ड और बुडोगी की ओर। और सबसे अधिक संख्या छमुण्ड का पानी पीने वालों की है।
फर्क इतना है कि टिहरी में लोग पानी के बहाने कम घूमने के बहाने अधिक निकला करते थे पर नई टिहरी में अधिकांश लोग केवल पानी के लिए ही जाते हैं वह भी अपने-अपने वाहन लेकर।
 
पेट्रोल-डीजल के भाव जिस तरह आशमान छू रहे हैं उसे देखकर चिन्ता होती है कि नई टिहरी वासियों को पीने का यह पानी किस दर पर पड़ता होगा।



No comments:

Post a Comment