Wednesday, March 21, 2012

शब्दों की खेती

अबकी बोये हैं मैंने खेतों में 
उन्नत किस्म के बीज शब्दों के.
उम्मीद है लहलहाएगी जरूर फसल 
सुन्दर शब्दों की, सुन्दर छंदों की.

निरर्थक शब्दों के कंकर पत्थर बीनते बीनते 
जोत रहा हूँ अज्ञान से भरी ऊसर भूमि को 
पिछले कई-कई वर्षों से !
धूप, बारिश की परवाह किये बिना ही 
हटा रहा हूँ अनर्गल विचारों की खर-पतवार
पिछले कई-कई वर्षों से  !
आसमा के भरोसे ही न बैठकर 
कर रहा हूँ सिंचाई भावों, संवेगों, संवेदनाओं की 
पिछले कई-कई वर्षों से !
छिड़क रहा हूँ खाली जगहों पर 
समास, अलंकार, रस युक्त शैली की खाद 
पिछले कई-कई वर्षों से ! 

रंग लाएगी मेहनत मेरी जरूर,
चमकेगी अब किस्मत मेरी जरूर 
बन नहीं पाऊँगा भले ही -
टैगोर, रोमा रोल्याँ या ज्यां पाल सात्र सा 
नहीं कमा पाऊंगा धन भले ही -

बिक्रम सेठ, चेतन भगत या जे० के० रोलिंग सा 
नहीं रहूँगा चर्चा में भले ही -
सलमान रश्दी, शोभा डे या तसलीमा नसरीन सा.

परन्तु, उम्मीद है कि एक न एक दिन 
किसी छोटी सी गोष्टी में ही सही 
रखा जायेगा ताज जरूर मेरे सर पर 
और, मेरे खेतों में उगने वाले हीरे मोती से शब्द 
चमका करेंगे सितारों की भांति मेरे ताज पर ! 

17 comments:

  1. बहुत शशक्त रचना है आपकी...भावाभिव्यक्ति भी गज़ब की है...शब्दों का चयन अप्रतिम है...मेरी बधाई स्वीकारें...

    आपने ब्लॉग के टेम्प्लेट में जो चित्र लगाया है वो जयपुर के आमेर का है ना?

    नीरज

    ReplyDelete
    Replies
    1. Bilkul sahi kaha bhai aapne. pichhle saal doosri baar aamer gaya to yah photo kheench lee. Thanx for comment.

      Delete
  2. रावत जी कविता शशक्त है फिर भी आप चिंता न करिएँ ताज की, मैंने तो अभी से आप के सर पर रखा है

    ReplyDelete
  3. सशक्त और सुन्दर अभिव्यक्ति...नवसंवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएँ|

    ReplyDelete
  4. सुंदर प्रस्तुति...शब्दों की फसल खूब लहलहाए, इन्ही शुभकामनाओं के साथ.....

    ReplyDelete
  5. सुंदर प्रस्तुति...शब्दों की फसल खूब लहलहाए, इन्ही शुभकामनाओं के साथ.....

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर , सार्थक सृजन.

    कृपया मेरे ब्लॉग meri kavitayen पर भी पधारने का कष्ट करें, आभारी होऊंगा .

    ReplyDelete
  7. बहुत खूब ... शब्दों की फसल कुछ क्रान्ति ले आये तो लिखना भी सफल हो जाता है ...

    ReplyDelete
  8. आशा से भरे ...बहुत सुंदर ह्रदय के उद्गार ...
    बधाई एवं शुभकामनायें ...!

    ReplyDelete
  9. फसल काटने का वक्त आ गया है रावत जी .................!

    ReplyDelete
  10. फसल काटने का वक्त आ गया है रावत जी .................!

    ReplyDelete
  11. आपका लिखा तो बिल्कुल गौण नहीं है ...जो बीज आपने लगाए हैं , वो लहलहा रहे हैं ... एक दिन सपने हकीकत होंगे ही

    ReplyDelete
  12. परन्तु, उम्मीद है कि एक न एक दिन
    किसी छोटी सी गोष्टी में ही सही
    रखा जायेगा ताज जरूर मेरे सर पर
    और, मेरे खेतों में उगने वाले हीरे मोती से शब्द
    चमका करेंगे सितारों की भांति मेरे ताज पर !
    ..umeed hi to hai subeer ji jo insaan ko bahut kuch karne ke liye prerit karti hai..
    bahut badiya prerak rachna

    ReplyDelete
  13. परन्तु, उम्मीद है कि एक न एक दिन
    किसी छोटी सी गोष्टी में ही सही
    रखा जायेगा ताज जरूर मेरे सर पर
    और, मेरे खेतों में उगने वाले हीरे मोती से शब्द
    चमका करेंगे सितारों की भांति मेरे ताज पर ! meri taraf se to abhi hi ek 'taaz' apke sar par......sambhaal lijiyega.....

    ReplyDelete
  14. बहुत बढिया रचना है...हरेक रचनाकार का यही सपना होता है।

    ReplyDelete
  15. I every time used to read post in news papers but now
    as I am a user of web therefore from now I am using net for
    articles or reviews, thanks to web.

    Also visit my web site dating online; bestdatingsitesnow.com,

    ReplyDelete